Hindi Life attitude | ज़मीं पर रह कर आसमां

Life Attitude Shayari is about good and bad experiences of life. 
Here you can read best collection shayari on Life. Best Life  Attitude always gives us understanding to prepare respacteble life. Life Attitude shayari is depend of real life related with life thought. So friends We are providing best Collection of latest Attitude shayari on Life .You would just like these Life Sayari once you read all through and friend dn't forget share with your friens our shayari on Life collection on whatsapp & facebook.

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।
कोशिश यही रहती है कि
हमसे कभी कोई रूठे ना,
मगर नजर अंदाज करने वालो को
पलट कर हम भी नही देखते।

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
ज़मीं पर रह कर आसमां
छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।
मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,
लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है**
जब हम बोलते हैं,तो बरस जाते हैं
और जब चुप रहते हैं,तो लोग तरस जाते हैं…
यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी
बाप लगते है…
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा!!

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया
उस तरह के हम!!

#बोला_था_ना_की🏇 #एंट्री_भलेही_लेट_होगी #लेकिन✌ #सबसे👌 #ग्रेट_होगी. #जिंन्दगी #जीते_हे_हम #शानसे.😎 #तभी_तो_दुश्मन_जलते_हे_हमारे_नाम_से. 





I Hope You Like Life Attitude Shayari in hindi, if you like these Life Attitude Messages , please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★