Birthday Shayari

 


 
दिल को धड़काने से पहले; 
दोस्त को दोस्ती से पहले; 
प्यार को मोहब्बत से पहले;  
खुशी को गम से पहले;
 और आपको सबसे पहले; हैप्पी बर्थडे।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, 
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
 हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
 पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
Happy birthday


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
 आँप में बसे नए ख्वाब मुबारक, 
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज.. वो
तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!!


तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, 
वह खुशियां आपके क़दमों में हो, 
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
 जो सोचा आपने सपनों में हो! 
Happy Birthday

🎼बार बार दिन ये आये,🎼 बार बार दिल ❤️ ये गाये… 
तू जिये हजारो साल, ये मेरी है… आरजू… 🎀🎁🎼
हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎼🎀🎁


 जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, 
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, 
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, 
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक। 
जन्मदिन की शुभकामनाएं।


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, 
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन Yaraa, 
 मेरे भी ना नज़र लगे तुझे, 
कभी उदास ना हो तेरे यह चेहरा जो बड़ा है Pyara., 
🍾 Happy Birthday Too You 🍾
 तुम्हारे जन्मदिन पर ये प्रार्थना हैं हमारी,
 जितने दिन रहेगा सूरज, उतनी उम्र हो तुम्हारी। 
जन्मदिन मुबारक!!

 
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, 
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। Happy Birthday !!


हस्ते 😃रहे आप करोड़ों के बिच, 
खिलते  रहे आप लाखों के बिच, 
रोशन ✨रहे आप हज़ारों के बीच, 
जैसे रहता है सूरज🌤 आसमान के बीच ।।
 🍬 *Happy Birthday* 🍬
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी, 
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी, 
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया आपको और
 वो खुशिया होंगी प्यारी प्यारी। 


तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिंदगी, 
ख्वाहिशों से भरा हर पल,
 दामन भी छोटा लगे, इतनी खुशिया दे आपको 
ये नया आने वाला कल।।

सूरज की किरणे तेज दे आपको, 
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
 हम जो देंगे वो भी कम होगा, दे
जिंदगी की हर खुशी दे आपको। 
खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे,
 बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे, 
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आ
कसम हसँ कर कुर्बान हो जायेगें। जन्मदिन मुबारक!!


आपका जन्म दिन हैं “ख़ास” 
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी हर “आस”..हैप्पी बर्थडे।


गुलाब को गुलशन मुबारक; 
शायर को शायरी मुबारक; 
चांद को चांदनी मुबारक; 
आशिक को उसकी महबूब मुबारक; 
हमारी तरफ से आपको जन्म दिन मुबारक।

 ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, 
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों, 
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, 
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो। !! 
🎂 हैप्पी बर्थडे 🎂 !!


फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का, 
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका, 
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ऐ दोस्त, 
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका। 
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!
 खुशी से बीते आपका हर 🌞दिन, 
हर रात 🌙सुहानी हो, 
आपके जन्मदिन 🎂पर हर ख़ुशी ,
बस आपकी ही दीवानी हो, 🎂 । 

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से, 
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
 सारी हसरतें पूरी हो आपकी और 
आप मुस्कुराएँ दिलो जान से… !! 



I Hope You Like Birthday shayari in hindi, if you like these Birthday shayari Messages , please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★