Sad Hindi Shayari | कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के हाथों की लकीरों पर


 In present Era love is very underated among people they are not able to express their feelings properly to their lovers. So with this content we will help you out in expressing your love. If you are searching for Sad Shayari on internet, then Today I’m going to share with you sad Shayari collection in Hindi and  . Sad shayari is most famous rhyme worldwide.  I have provided you the large collection of sad shayari you will love this collection  So Friends Read here best sad shayari . If you do like our collection, don't forget to like/share on facebook and Whatsapp.

कुर्बान हो जाऊं उस सख्स के हाथों की लकीरों पर
जिसने तुझे माँगा भी नहीं और तुझे अपना बना लिया ......!

चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है... है तो अपनी ही।


अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो 'कायर', बताऊँ तो 'शायर'।


मेरी गलती बस यही थी के
 मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।


तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।


हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।


मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।



तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है..!!

रूठी हो अगर ज़िंदगी तो मना लेंगे हम
 मिले जो गम अगर वो भी सह लेंगे हम
 बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो
 निकलते हुए आँसुओं 😭 में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
 💔💔


मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही
 अब रातों को जागना अच्छा लगता है
 मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं
 मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है।


बड़ी मुस्किल से बनाया था, 
अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया… 
की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं।


 टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है...

मैं जहर तो पी लु शौक से तेरी खातिर..
पर शर्त ये है कि तुम सामने बैठ कर सासो को टूटता देखो..

मैंने तुझे उस वक़्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था और तूने मुझे उस वक़्त छोड़ा जब तेरे सिवा मेरा कोई न था
सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो...


तुमको मिल जायेगा बेहतर मुझसे !
 मुज को मिल जायेगा बेहतर तुमसे !
पर कभी कभी लगता है ऐसे...हम एक दूसरे को मिल जाते तो होता बेहतर सबसे !


अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो.


मजबूरियॉ ओढ के निकलता हूं घर से आज कल..
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.!!


नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी, तुम्हारी दुनिया से हंसकर चले जायेंगे

माँ कहती है मेरी दौलत है तू,,, 
और बेटा किसी और को ज़िन्दगी मान बैठा है.


 हमको खबर भी होने नही दी 
किस मोड़ पर लाकर दिल तुने तोड़ा 
अपना बनाना रहा दूर तुने 
औरो के हो जाए ,ऐसा ना छोड़ा


हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर…तु
सब कुछ माँगा मुझसे बस मुझे छोड़ कर…


दोस्तों जानता हूँ मशहूर बहुत हे मेरे अल्फाज और शायरी ...
मगर एक पगली ऐसी भी हे जो मुझसे मनाई नही जाती.....


एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।


I Hope You Like Sad shayari in hindi, if you like these Sad shayari Messages , please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)



Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★