Two line Hindi Shayari | मै उस लडकीको कैसे रुला सकता हूँ…….


We have posted Two Line Shayari  in this category. You can read here a Letest collection of deep meaning short shayaris in 2 line. All new two line hindi shayari having heart touching sentiments. These small shayaris can be shared on whatsapp and facebook as two line status.


मै उस लडकीको कैसे रुला सकता हूँ…….
 जिसे खुद रो रो कर  माँगा हूँ 😍😘



भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।


यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.
और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं। 


किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगें 
तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरुर बता देना


जो करीब थे वो जाने कब दूर हो गये_
और ! जो दूर थे वो जाने कब करीब हो गये♥


यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ...... 
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है ...!!


कौन याद रखता हैं गुजरे हुए वक़्त के साथी को
लोग तो दो दिन में नाम तक भुला देते हैं |



लफ्ज ही होते हैं इंसान का आईना,शक्ल का क्या है ..
वो तो उम्र और हालात के साथ, अक्सर बदल जाती है …!!


वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब ,
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये..!!



चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की तुम हरनेवाले हो तुम हार गए 
लेकिन तुम तब तक नहीं हार सकते जब तक तुम खुद हार मान न लो.


ज़िंदगी मे डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सिखाता है कि,
अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे.


जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,और
जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है…!!


जिंदगी तेरे भी नखरे हैं 
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं



हाल मीठे फलों का न पूछिये साहब,
रात-दिन चाकू की नोक पे रहते हैं



कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।



जब भी जिंदगी आपको रुलाए तो समझ लेना ,
 जिंदगी  रुला नही सीखा रही हैं 



नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए। 





I Hope You Like Two Line Shayari in hindi, if you like these Two Line Shayari Messages, please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★