Desh Bhakti | किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,

 
Desh Bhakti Shayari in Hindi: Hello Friends if you are Looking Best Shayari for Desh Bhakti,Then you are in right place, because We are providing Large Collection of Latest Shayari on Desh Bhakti

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू ,लगाा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द...🇮🇳
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।🇮🇳

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं ,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगलसूत्र उतारे हैं !🇮🇳

मत करो शक अपनी सेना पर हरामखोरो ,
तुम जहाँ पॉव भी नही रख सकते वहां इन शेरों ने तिरंगा फहराया है...!🇮🇳

खुशनसीब हैं वो जो,वतन पे मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग,अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हे सलाम,ऐ वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस में बसना,तिरंगे का नसीब है।
जय हिन्द...🇮🇳

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना 🇮🇳
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि
 हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम‌ 🇮🇳

चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में । 🇮🇳

वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम हो शामिल,
गुजरते रहना है हमको, सदा ऐसे मुकामो से वन्देमातरम 🇮🇳

 
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान 🇮🇳


मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए 🇮🇳
 
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं। जय हिन्द 🇮🇳

ऐ मेरे वतन के लोगो,तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का,लहराओ तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर,वीरों ने प्राण गवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो,जो लौट के घर ना आये। 🇮🇳
 
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ऐ-आजादी!
शहीदों को नमन… जय हिंद जय भारत! 🇮🇳

 मेरा "हिंदुस्तान" महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.🇮🇳

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे। 🇮🇳



जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है 
जय हिन्द वन्दे मातरम् 🇮🇳

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ। 🇮🇳

लहराएगा तिरंगा अब नीले आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिन्दुस्तान पर। 🇮🇳


न पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं ......!!!🇮🇳


जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है. 🇮🇳

 
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें जय हिन्द 🇮🇳

देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है. 🇮🇳

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान. 🇮🇳

खुन से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना,अब हमारे दिल में है,
आओ मिलकर करे देश को सलाम,
बोलो मेरा भारत महान🇮🇳 ......!!!

I Hope You Like Desh bhakti shayari in hindi, if you like these Desh bhakti shayari Messages , please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★