Hindi Shayari Dosti | उसने मेरा कत्ल किया, ये बात छुपा कर रख दो,,

Hindi Shayari:Dosti Shayari
 Friendship is just not a relationship of mutual affection between people, it is a real meaning of feelings of care, respect, admiration, concern, love or like. Express your sentiments to your true friend with our finest collection of Friendship Shayari, Hindi Dosti Shayari, Friendship SMS and Friendship Status of 2020 in Hindi .
उसने मेरा कत्ल किया, ये बात छुपा कर रख दो,,
यार है वो मेरा, एसा करो,तुम कत्ल का इल्ज़ाम भी मुझ पर रख दो

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते , 
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते ,
 आजदोस्ती करने के बाद महसूस हुआ ,
 कौन कहता है तारे जमीं पर नहीं होती । 
दिन हुआ है तो रात भी होगी , हो मत उदास , 
कभी बात भी होगी इतने प्यार से दोस्ती की
 है जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
हर एक मोड पे हम गिरते थे किसी ने भी ना हमको उठाया था तब तूने ही दोस्त एक उमीद का दिया जलाया था अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था
दोस्ती करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में , 
अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब !!


दोस्ती वो नहीं जो जान देती है 
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है , 
दोस्तों , सच्ची दोस्ती तो वो है , 
जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है ।
एक हसीन पल की जरूरत है हमें 
बीते हुए कल की जरूरत है हमें
 सारा जहाँ रूठ गया हमसे 
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ' जरूरत है हमें
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा , 
हम सब दोस्तों में से कौन कहा हो
 फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे , 
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे


संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा , 
तन्हाइयों में होने के बाद कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा , जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों , 
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा ।

वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते , 
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते ,
 दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी ,
 वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते ।

अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करो, 
जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहे क्यों
आइना झूठ नहीं बोलता और साया साथ नहीं छोड़ता


खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता , 
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता , जिंनदगी
हो जाती हमारी बिल्कुल बेजान , 
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता ।




एक दोस्तने दोस्त से कहा फ्रेंडशिप का मतलब क्या होता है 
दोस्त ने मुस्कुराकर कहा पागल एक दोस्त हेती है जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहाँ मतलब हो वहां दोस्त नहीं होता !!




कमजोरियां मत ढूँढ़ मुझ में ऐ दोस्त मेरे , 
एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में ।

I Hope You Like Dosti Shayari in hindi, if you like these good  Dosti messeges, please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★