Hindi Shayari Good Night | सितारों से भरी इस रात में,

Hindi Shayari : Good Night Shayari
Before your loved ones are lost in a sweet dreams world, send them a cute Good Night Message. We have a latest collection of best good night shayari and sms in Hindi that you can share with your friends, girlfriend, boyfriend, husband, wife etc.
 
🌟🌟🌟🌟🌟
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की😂😂
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
Good Night.
😂😂😀😀😀
रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.


💙💛💙💛💙💛💙💛💙💛
अच्छा मेरे प्यारे...दोस्त
अब हम तो जा रहे हैं सोने..आपकी प्यारी यादों के साथ..
आपसे हुई प्यारी बातों के साथ .......और हाँ
सुबह जल्दी मेसेज भेजकर उठा दे
Good Night 💤💤😴  
ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|


रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है,
ये चाँद चांदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही खुश थे ,
मगर पता नहीं क्यों ये दिल किसी के साथ रहना चाहता है .
GOOD NIGHT DEAR
😂😂😀😀😀😀
ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है;
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है;
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं;
लेकिन ना जाने क्यों आपकी याद आ जाती है।
शुभ रात्रि।
😂😂😀😀😀😀


मेरी हर रात में आपको याद होती है;
चाँद तारों से रोज यही बात होती है;
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप;
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है।
शुभ रात्रि।
😂😂😀😀😀😀
चाँद में अगर नूर न होता;
ये तन्हा दिल मजबूर न होता;
हम आपको ‘शुभ रात्रि’ कहने जरूर आते;😀
अगर आपका घर इतना दूर न होता।😀
Good Night
😂😂😀😀😀😀


चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबु से दुनिया महकने लगी,
सो जाओ रात हो गई है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने आने लगी।
शुभ रात्रि।
रात की प्यारी रोशनी के साथ,
तारों के टिमटिमाने के साथ,
चाँदनी के खिलने के साथ,
एक प्यारे मैसेज के साथ।
शुभ रात्रि।


😀😀😀😀😀
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,😀
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रोशनी अय चाँद,
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि।😀

😀😀😀😀😀😀😀
अरे चाँद तारों जरा इनको एक लात मारो;
बिस्तर से इनको नीचे उतारो;😀
करो इनके साथ फाइट;
क्योंकि ये जनाब तो सो गए हैं बिना बोले;😀
.
. .
. . .
गुड नाईट।
😀😀😀😀😀


चाँद के पलंग पर, तारों की रजाई होगी,
अब सो जा मेरे दोस्त, वर्ना मम्मी से पिटाई होगी।
दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी,
और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी।
शुभ रात्रि। (Good Night)


जब आंसू आए तो रो जाते हैं;
जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं;
नींद आंखो में आती नहीं;
बस आप ख्वाबो में आओगें;
यही सोचकर हम सो जाते हैं।
शुभ रात्रि। (Good Night)


😀😀😀😀😀
रात को जब किसी की याद सताये,😀
हवा जब बालों को सहलाये,
करलो आँखे बंद और सो जाओ,😀
क्या पता जिसका है ख्याल,😀
वो ख़्वाबों में आ जाये!😀
शुभ रात्रि। (Good Night)
😀😀😀😀😀😀

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!


कितनी जल्दी ये शाम आ गई;
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई;
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में;
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
शुभ रात्रि।

🌑💕🐾🌑💕🐾🌑💕🐾🌑
          ✍वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे !!
            इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे !!
            कल क्या होगा  कभी मत सोचो !!
        क्या पता कल वक्त खुदअपनी तस्वीर बदल दे !!
🌑💕🐾🌑💕🐾🌑💕🐾🌑


💠☘💠☘💠☘💠☘💠☘
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!!
💠☘💠☘💠☘💠☘💠☘
🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!!
🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆


शाम ढलते ही आपकी याद है आ जाती,
सोचता हूँ आपसे मुलाकात हो पाती,
 गोद मे रखके सिर सो जाऊ सारी रात,
और इस रात की कभी ना सुबह होती,
Good Night Dear & Sweet Dreams of mine

🌙चाँद ने कर  दियाहै⭐ तारों  को Invite❗
🌞सूरज ने पकड़ली है सुबह  की✈ Flight❗
🙏भगवान को याद कर लो और बंद कर दो 💡Light
 मेरी तरफ से आपको एक प्यारा साGood Night
       🌙❗शुभ रात्रि❗🌙
   

🌟🌟🎬🌟🎬🌟🌟
रातों को ज़्यादा सोचा नहीं करते,
नींदो का प्यार से स्वागत करते हैं,
खवाबो की दुनिया का लुतफ उठाते हैं,
और सोने से पहले हम आपको,,,
Good Night कहते हैं,,
🌟🌟🎬🌟🎬🌟🌟 
#समुद्र सभी के लिए एक ही है, पर
कुछ उसमें से #मोती ढूंढते हैं,
कुछ उसमें से #मछली ढूंढते हैं
और कुछ सिर्फ अपने #पैर गीले करते हैं।
#ज़िदगी भी, समुद्र की भांति ही है।
यह सिर्फ हम पर ही #निर्भर करता है कि, इस #जीवन रुपी समुद्र से हम क्या #पाना चाहते हैं, हमें क्या #ढूंढ़ना है ?


✍ 
तेरे #गिरने में, तेरी #हार नहीं।
तू #आदमी है, #अवतार नहीं।
#गिर, #उठ, #चल, #दौड, फिर #भाग
क्योंकि
#जीत संक्षिप्त है इसका कोई #सार नहीं।
  🌾🍁#शुभ #रात्री🍁🌾  







I Hope You Like Good Night shayari in hindi, if you like these Good Night shayari Messages , please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★