Sorry Shayari


तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, 
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, 
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, 
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी….!!
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
 जितनी जल्दी आप उपरवाले से 
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो….!!



आज मैंने खुद से एक वादा किया है, 
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, 
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, 
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।



इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये, 
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये, 
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता, 
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं, 
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं, 
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं



हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
 हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, 
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
 पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।


 
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, 
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू
लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, 
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, 
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, 
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, 
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।



निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी, 
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी, मा
कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की, 
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।



दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
सॉरी बोलने वाले को माफ़ कर दिया करते हैं,
हमको काँटा समझ कर छोड़ न देना,
क्योंकि काँटे ही फूलो की हिफ़ाज़त किया करते हैं।

सॉरी का मतलब यह नहीं कि 
वह व्यक्ति गलत ही था, या अन्य व्यक्ति सही था,
सॉरी मतलब तो ये है कि
 आपका संबंध आपके अहंकार से मूल्यवान है।



दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
जो रखा तुझे याद तो कुछ बुरा नहीं किया,
हम से ये नाराज़गी किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे ख़फ़ा तो नहीं किया।



कर दो माफ़ अगर हुई हो कोई ख़ता हमसे,
अब दूर होकर तुमसे रहा नहीं जाता हमसे,
अगर माफ़ कर दी हो तुम ने जो ख़ता हुई थी हमसे,
तो पास आ जाओ और लिपट जाओ हमसे।

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें,
पहले जानबूझकर ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो।



भूल उसी से ही होती है जो कुछ करने की कोशिश करता है,
भूल को क़बूल करने पर ही फल मिलता है,
भूल जाओ कि किसी से कोई भूल नहीं होगी,
पर भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो,
वरना छोटी सी भूल भी महँगी होगी।



बहुत उदास हूँ मैं, मेरे दोस्त तेरे जाने से,
तू ख़फ़ा है मुझे पता है, मैं बार-बार बोल रहा हूँ सॉरी तुझसे,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
मान जा मेरे दोस्त सिर्फ़ एक बार मेरी ग़लती को माफ़ कर दे,
मैं सॉरी बोल रहा हूँ दिल से, न माने तो,
एक बार देख ले मुड़कर, मैं बिखर गया हूँ तेरे रूठ जाने से।

जब नाराज़गी हो किसी और से तो 
तकलीफ़ ख़ुद को देना ग़लत बात है।


सोचता हूँ ज़िंदा हूँ माँग लूँ सव से माफ़ी,
न जाने मरने के बाद कोई माफ़ करे न करे।

 
तुम ख़फ़ा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिराग़ों में रोशनी न रहेगी,
आईसीयू के वेंटीलेटर में लेटे मरीज़ जैसी होगी हालत,
ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
ख़ता हो गयी हो तो सज़ा सुना दो,
दिल में क्यों है दर्द इतना, वज़ह बता दो,
प्यार तो पक्का है न, इतना बता दो,
मानता हूँ हुई है ग़लती मुझसे,
सॉरी बोल रहा हूँ, अब मुझे मेरा प्यार लौटा दो।


माफ़ कर दे,
मैं सॉरी बोल रहा हूँ दिल से, न माने तो,
एक बार देख ले मुड़कर, मैं बिखर गया हूँ तेरे रूठ जाने से।


 
मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना।
 

I Hope You Like Sorry shayari in hindi, if you like these Sorry shayari Messages , please Share with your friends Using social media icons

Thank you :)


 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box

Hindi Shayari

★ Sad Shayari ★ Life shayari★ Dosti Shayari★ Comedy Shayari ★ Love Shayari ★ Sorry Shayari ★ Motivation Shayari ★ Good Morning Shayari ★ Good Night shayari ★ Attitude Shayari ★ Sad Shayari ★ Two line shayari ★ Birthday Shayari ★Miss you Shayari★